लखनऊ : जय सलोनी मूवी के बैनर तले निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म आक्रोश की शूटिंग लखनऊ के विभिन्न सुंदर व भव्य स्थलों पर जारी हैं।इस फ़िल्म के निर्माता अनिल वर्मा हैं और उन्होंने बताया कि वे एक सामाजिक और साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्मों का निर्माण अपने बैनर तले कर रहे है।उनके बैनर की यह पहली फिल्म है,जिसके निर्देशक संदीप सिंह हैं।जिन्होंने इससे पूर्व बॉडीगार्ड ,शिवा ,सत्ता राज,तेरे इश्क में मर जावा जैसी सफल भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन किया हैं।


इस फिल्म के लेखक आर के यादव व संजय महतो हैं।फिल्म के मुख्य कलाकार विराज भट्, आर के यादव ,संजय पांडे ,रूपा मिश्रा ,मनोज टाइगर ,वृद्धि तिवारी , सुरेंद्र प्रताप सिंह, मतीन खान, रुचिका प्रजापति, आकाश श्रीवास्तव,बिनीता सिंह और आयुषी एवं संजय वर्मा सहित अन्य स्थानीय कलाकार हैं।वहीं फ़िल्म के डी.ओ.पी मनोज राजभर,संगीतकार मुन्ना दुबे,नृत्य अरुण राज,प्रचारक अरविंद मौर्य हैं।


फिल्म आक्रोश के माध्यम से निर्माता अनिल वर्मा संदेश देना चाहते हैं कि हमारा चुनाव एक ऐसे नेता का होना चाहिए।जो समाज को एक सूत्र में बांध के रख सके।जो गरीब और अमीर में भेदभाव ना करें और ना ही अपने स्वार्थ के लिए बल्कि सामाजिक हितों और समाज के लिए कार्य करें।