IIT NEWS

Music & Film Blog

“मजाक एक पल” लघु फिल्म की शूटिंग हुई पूरी,बहुत जल्द होगी रिलीज। — July 22, 2021

“मजाक एक पल” लघु फिल्म की शूटिंग हुई पूरी,बहुत जल्द होगी रिलीज।

नालन्दा (बिहार) : फिल्म जगत में यूं तो फिल्मों की शूटिंग बहुत बड़ी बात नहीं लेकिन कोविड-19 के बाद फिल्मों की शूटिंग को लेकर सरकार की तरफ से कई दिशा निर्देश दिए गए हैं और उन्हीं दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इन दिनों नालंदा के पावन धरती पर  डीपी रुद्रा एंड टीम के बैनर द्वारा हिंदी शॉर्ट फिल्म मजाक एक पल की शूटिंग पूरी हुई ।

इस फिल्म का निर्देशन धर्म प्रकाश रुद्र कर रहे हैं वहीं इस फ़िल्म में बतौर मुख्य भूमिका में अभिनेता अमरजीत आभास के साथ पल्लवी वर्मा नजर आएंगी।

“पल्लवी वर्मा व अमरजीत आभाष.”

बताते चलें कि इस फिल्म में नजर आने वाली अभिनेत्री पल्लवी मॉडलिंग के क्षेत्र में भी अपने मुकाम को हासिल करके जिले और राज्य का नाम रौशन कर चुकी हैं।उन्होंने मिस मगध में टॉप टेन में जगह बना कर अपने नाम का परचम लहराने का काम किया था और मॉडलिंग के बाद फिल्मों की तरफ रुख कर के अपने अभिनय का प्रदर्शन कर रही हैं।सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले उन्होंने पटना में आयोजित ऐमेज़ॉन सूट में भी भागीदारी निभायी थी।जिसके बाद ऐमजॉन की वेबसाइट तथा एप्लीकेशन पर उनकी तस्वीरें देखने को मिली और अब वे मॉडलिंग के क्षेत्र में मुकाम हासिल करने के बाद अभिनेता क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं।फ़िल्म के लेखक सलमान हुसैन व निर्माता मुन्ना मेहता की माने तो फिल्म हंसी मजाक के साथ-साथ लव एंड रोमांस के ऊपर फिल्माया गया है।जिसे देखने के बाद लोगों का काफी मनोरंजन होगा।इसके अलावा कैमरामैन रितिक राज, मैनजमेंट अमित गिरी,राहुल राज,प्रभाकर कुमार,अरुण यादव एवं पूरी टीम ने पूरी लगन एवं मेहनत से काम किया है।

बॉलीवुड फिल्म “ ठीक हैं ना “ का निर्देशन करेंगे निर्देशक अजीत कुमार लाल। —

बॉलीवुड फिल्म “ ठीक हैं ना “ का निर्देशन करेंगे निर्देशक अजीत कुमार लाल।

पटना : कुंदन फ़िल्मस के बैनर तले बनने जा रहीं बॉलीवुड फिल्म ठीक हैं ना का निर्देशन निर्देशक अजीत कुमार लाल करेंगे।जिसके लिए बीतें दिन इन्हें निर्माता कुंदन कुमार के द्वारा अनुबंधित भी किया जा चुका हैं।निर्देशक अजीत कुमार लाल ने फ़िल्म पी.आर.ओ कुमार युडी को बताया कि यह एक मनोरंजन व पारिवारिक हास्य फिल्म हैं।जिसमें दर्शकों को एक्शन,रोमांस,कॉमेडी भरपूर देखने को मिलेगा।आगामी 18 जुलाई को इस फ़िल्म का मुहूर्त कुंदन फिल्म्स के कार्यालय में किया जायेगा।
फ़िल्म के निर्माता कुन्दन कुमार,लेखक व निर्देशक अजीत कुमार लाल,कलाकार निहारिका,गरीमा सिंह,मनोज कुमार,वीरू सिंह, राकेश अकेला , शानू, चरित्र अभिनेता मृदुल शरण और मुख्य भूमिका में विशी ( लवीसा जायसवाल ) इस फिल्म में एक ख़ास किरदार में नजर आने वाली हैं।अम्बा जो छोटे कद की कलाकारा हैं,वे भी इस फ़िल्म में अभिनय करेंगी।साथ ही संभावना हैं कि बॉलीवुड के तीन हास्य कलाकार भी इस फ़िल्म में काम करेंगे।

Design a site like this with WordPress.com
Get started